दोस्ती जीवन का अमूल्य उपहार है

 दोस्ती जीवन की सबसे कीमती उपहारों में से एक है,

किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक सच्चे मित्र का होना आवश्यक है।

एक व्यक्ति. जिसके जीवन में सच्चे दोस्त है, भाग्यशाली है। हमारे दोस्त हमारे जीवन को रोमांचकारी बनाते हैं।इससे हमारे जीवन को मिठास से भरा हुआ और सुखमय अनुभव प्रदान होता है



सबसे महत्वपूर्ण बात  

सबसे महत्वपूर्ण बात मित्रता में यह होती है कि हम अपने दोस्त कैसे चुनते हैं? 

दोस्ती वास्तव में. जीवन में एक परिसंपत्ति है यह हमें सफलता या किसी भी मुस्किलों से लड़ने की शक्ति देती है।


दोस्ती. प्यार  साझा करने और देखभाल की भावना है,

जिसमे कोई व्यक्ति आपको समझता है और आपकी सराहना और प्रशंसा करता है।



दोस्ती क्या है

दोस्ती कोई समझौता नहीं ये तो हमारी जिंदगी का एक अनमोल रिश्ता है।

एक रिश्ता जो एक दूसरे के गम में रोने का एक दूसरे की खुशी में खुश होने का साथ हसने का साथ रोने का एक दूसरे के मुसकिलों में साथ देने का ।

जब कोई हमारे साथ नहीं होता हमारे अपने तक हमारा साथ छोड़ देते हैं तब एक दोस्त ही होता है जो हमें संभालता है हमें हौसला देता है,

हमारे रोते हुए चेहरे को फिर से हसना सिखाता है उसे कोई फर्क नही पड़ता हम कैसे दिखते हैं हम क्या करते हैं

हम सही हैं या गलत बस बिना सोचे हमारा साथ देते हैं,

कितनी भी भीड़ हो उसके पास फिर भी वो हमारा साथ नहीं छोड़ता।

हम अपने दोस्त के साथ हर वो बात साझा करते हैं जो बात अपनों से भी नहीं कर पाते ।

दोस्त तो वो है जो हमारे साथ हसे और हमपर भी हंसे। दोस्त वो हीरा है जिसपे अगर हम थोड़ी सी रौशनी डाले तो वो हमारे पूरे जीवन को रौशन कर देता है ।



एक सच्चा दोस्त बिना किसी चापलूसी और जाती भेदभाव के.यह हमें महसूस करता है।

एक सच्चा मित्र हमेशा हमारे साथ खड़ा होता है।  सच्ची दोस्ती जाति ,पंथ ,वंश और लिंग की सीमाओं के बारे में नहीं जानता ।

मनुष्य अपने लंबे जीवन में अकेला नहीं रह सकता इसलिए दोस्ती अच्छी और आवश्यक दोनों है।

 मनुष्य को उसकी खुशी और दुखों को बांटने के लिए एक सहारा कि आवश्यकता होती है जो एक दोस्त से पूरी होती है और शादी के बाद पति या पत्नी से।

ये वही लोग हैं जो एक दूसरे को समझ सकते हैं और एक दूसरे से अपनी परेशानियों को साझा कर करके उसे सुलझा सकते हैं।



दोस्ती अमृत है जो एक सुखी जीवन के लिए जरूरी होता है।

दनिया में कई ऐसे दोस्त हैं जो केवल समृद्धि के समय ही रहते हैं।

पर एक सच्चे , ईमानदार और वफादार दोस्त होते हैं जो  हमें कभी भी खराब समय, कठिनाइयों और मुश्किलों में कभी अकेला नहीं छोड़ता।

Comments

Popular Posts