आओ तुम्हें कहानी में छुपा लेता हूं

 

आओ आज तुम्हे कहानी में छुपा लेता हूं, Couple in moonlight night, Romantic couple image in moonlight

एक ही समन्दर के दो हिस्से

जानती हो किसने लिखे हैं इनके किस्से ,

आपस में दिन-रात सौत सा लड़ा करते थे 

पर कहीं ना कहीं एक दूजे से मिलने के लिए भी तरसा करते थे |


इनकी रोज़-रोज़ की बातों से

छोटी-छोटी मछलियां परेशान हो जाती थी ,

कई दफा तो सारी की सारी 

अपना घर भी छोड़ने के लिए तैयार हो जाती थी |


दिन-प्रतिदिन इनके नखरों का बोझ

इनके किनारे बसे मासूम से लोग उठाते थे ,

कहीं दिन में ही रात ना हो जाए

इनकी तू-तू मैं-मैं शुरू होने से पहले ही डर के सो जाते थे |


आसमान में उड़ते पंछी भी

अपनी तिरछी आंखें बादलों को दिखाते थे ,

ताने मार-मार कर

काले-काले बादलों को ख़ूब ये रुलाते थे |


उनके ऊपर बैठे भगवान भी

बेबस-लाचारी में अपना माथा हिलाते थे ,

क्या सोच कर बनाई थी हमने ये दुनियां 

इंसान तो इंसान , पशु-पक्षी भी हमपर इल्ज़ाम लगाते हैं |


Comments