मेरी माँ
मेरी माँ
इस दुनिया में सबसे बड़ी होती है माँ
यह छोटा शब्द आंख भर आती है माँ
निकलते घर से काजल लगाती है माँ
आना जल्दी यह आस लगाती है माँ
ख़ुद भूखे रहकर मेरा पेट भरती है माँ
लोरी सुना कर मुझको सुलाती है माँ
इस दुनिया में सबसे बड़ी होती है माँ
यह छोटा शब्द आंख भर आती है माँ
बेटा रोता तो संसार से लड़ जाती माँ
बेटा हंसता तो हंसते नजर आती माँ
सीने से जो लगाकर प्यार करती माँ
बच्चों के सहारे सिर्फ वह जीती है माँ
इस दुनिया में सबसे बड़ी होती है माँ
यह छोटा शब्द आंख भर आती है माँ
मेरी खुशी के लिए खुद को हराती माँ
छोटी बड़ी ख्वाहिशें पूरी कराती माँ
मैं गिरता तो खुद को चोट लगाती माँ
मलहम ना लगाकर मुझे लगाती माँ
इस दुनिया में सबसे बड़ी होती है माँ
यह छोटा शब्द आंख भर आती है माँ
मुझे लाडते प्यारते जो संभालती है माँ
सब काम करके भी हमें पालती है माँ
बच्चों में सारा जीवन गुजारती है माँ
इतना प्यार करके अमर कर जाती माँ
इस दुनिया में सबसे बड़ी होती है माँ
यह छोटा शब्द आंख भर आती है माँ



Comments
Post a Comment