मेरी माँ

 मेरी  माँ

Meri maa , Maa image , mother images



इस दुनिया में  सबसे बड़ी होती है माँ

यह छोटा शब्द आंख भर आती है माँ


निकलते घर से काजल लगाती है माँ

आना जल्दी यह आस  लगाती है माँ

ख़ुद भूखे रहकर मेरा पेट भरती है माँ

लोरी सुना कर  मुझको सुलाती है माँ


इस दुनिया में सबसे  बड़ी होती है माँ

यह छोटा शब्द आंख भर आती है माँ


बेटा रोता तो संसार से लड़ जाती माँ

बेटा हंसता तो  हंसते नजर आती माँ

सीने से जो  लगाकर प्यार करती माँ

बच्चों के सहारे सिर्फ वह जीती है माँ


इस दुनिया  में सबसे बड़ी होती है माँ 

यह छोटा शब्द आंख भर आती है माँ


मेरी खुशी के लिए खुद को हराती माँ

छोटी  बड़ी ख्वाहिशें  पूरी कराती माँ

मैं गिरता तो खुद को चोट लगाती माँ

मलहम  ना  लगाकर मुझे  लगाती माँ


इस दुनिया में  सबसे बड़ी होती है माँ

यह छोटा शब्द आंख भर आती है माँ


मुझे लाडते प्यारते जो संभालती है माँ

सब काम करके भी हमें  पालती है माँ

बच्चों  में  सारा जीवन गुजारती है माँ

इतना प्यार करके अमर कर जाती माँ


इस दुनिया में  सबसे बड़ी होती है माँ

यह छोटा शब्द आंख भर आती है माँ


Comments