बचपन के वो दिन

 गांव की गलियों में बहुत कुछ छोड़ आए हम

वह दोस्तों के संग शरारत
बरसात में दोस्तों के साथ पानी में कूदना
और दौड़ना  
Childhood images , village child image, playing children images
वो सोन पापड़ी वाले की भोपू की आवाज सुनकर दौड़ना
मीठे बर्फ वाले की डमरू की आवाज अभी भी कानों में सुनाई देती है
 कैसे हम लोग दौर के चले जाते थे,

 फिर एक जगह बैठकर के आपस में बर्फ खाते थे 
सच में बचपन बहुत खूबसूरत था।
x

Comments