वो चुना लगाती गई और मैं प्यार करता गया
" मरीज ए इश्क हूं मैं , कर दे तबाह
हाथ रख दें , तू दिल पे जरा
ओह ... हाथ रख दें तू दिल पे जरा.."
" पड़ेगा मार इतना , ना देख पाएगा सपना
पहली फ़ुर्सत में , तू निकल "
" ये क्या बेइज्जती हैं ?
" ओ रोड़ साइड रोमियो , तू फ़िर शुरू हो गया ?
ये मेरा Cafe हैं , कोई Live concert show नहीं |
जब देखो तब खाना , गाना और यहीं बजा...
" चुप-चुप ! इतना बिगड़ती काय को हैं ?
ज़िन्दगी मेरा गाना और मैं बजाना ! मेरा मतलब मैं दीवाना |
चलता हूं , फ़िर मिलेंगे चूने वाली बाई |"
" वो चूना नहीं हैं ! समझे तुम ? उसे painting कहते हैं |
" क्या फ़र्क पड़ता हैं ? चूना हो या कलर , लगाती तो तू दोनो हैं |
चलता हूं , दुआओ में नहीं ! सोने से पहले याद करना |
" निकल , पहली फुर्सत में निकल |
लाखों दिलों का ये शहर
और हज़ारों छोटे-छोटे गलियों को जोड़ते रास्ते ,
और उसी एक रास्ते के मोड़ पर उसका ये Cafe ...
कहने को तो रोज़ ही आती हैं , पर एक या दो घंटे के लिए
कभी बातें होती हैं , तो कभी नज़रें चुरा कर चली जाती हैं |
भगवान् ही जाने
कैसे घर वाले इसके नखरे उठाते हैं |
हर वक़्त इसके bag में रखा इसका गुलाबी चूना
मुझे बार-बार यही यक़ीन दिलाता हैं
चाहे जैसी भी हैं ये
इसका दिल भी प्यार चाहता हैं |
३ से ५ तो ये भगवान् को भी नहीं मिलती
फ़रिश्ते भी आए तो कहती हैं I'm busy ,
इसका एक झलक पाने में मेरा बुरा हाल हो जाता हैं
ना देखू इसे तो शाम तक बुखार आ जाता हैं |
इसके गोरे-गोरे मुखड़े पर काला-काला चश्मा
अंधा भी देख कर बोले , ऐ मामू बाजू हट ना |
नाक पर गुस्सा और लाल-लाल इसके गाल
ख़ुदा कसम , बड़ी ज़ालिम हैं ये यार |
हर पल अपनी Paintings में खोई
रंगों से एक अलग ही दुनिया बनाती हैं ,
कोई छू ना ले उसे
इसलिए अपने सारे सपने , ख्वाबों की दुनिया में छुपाती हैं |
अपने दिल को थोड़ा सुकून मिले
इसलिए अपने आप को लोगों के नज़रों में गिराती हैं ,
जानता नहीं हैं इसे कोई
और यही तो वो चाहती हैं |
कभी जाऊ जो सिर्फ़ उससे मिलने
तो सबसे महंगी से महंगी चॉकलेट्स
और उनके अंदर पड़ी जड़ी-बूटियों के गुण बताती हैं ,
इशारों-इशारों में सबसे छुप कर
ये बहुत कुछ कहना चाहती हैं |
कभी-कभी आधी-आधी रात को भी
बिना अपने चूनो के खाली हाथ मेरे सपनों में आती हैं ,
दिल धड़कना बंद कर देता हैं मेरा
और ये " मर गया साला , कमिना " गाली देकर चली जाती हैं |
#वो_चूना_लगाते_गई_और_मैं_प्यार_करते_गया



Comments
Post a Comment