Teachers Day 2020: 5 September ko kyo manate hai Teachers Day?
जीवन में सफल होने के लिए शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है, शिक्षा देश का भविष्य और युवाओं के जीवन को बनाने मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।गुरुओं के योगदान से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं।
शिक्षक दिवस(Teacher's day ) पूरे देश में 5 सितम्बर को बड़े उत्साह से मनाया जाता है,
इस दिन लोग अपने शिक्षको को तोहफ़े देते हैंऔर उनका धन्यवाद करते हैं।
शिक्षक दिवस (Teacher's day) 5th September को ही क्यों मनाया जाता है?
शिक्षकों को सम्मान देने और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन( 5 September 1888)को याद करने के लिए मनाया जाता है,
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक थे जिन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष अध्यापन पेशे को दिए हैं।
उनका कहना था ' एक शिक्षक का दिमाग देश में सबसे बेहतर होता है ' एक बार डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छात्रों ने मिलकर उनका जनमदिन मानने का सोचा और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के पास गए और उनसे उनका जनमदिन मानने की अनुमती मांगी तो उन्होंने अपने छात्रों से अनुरोध किया कि मेरे जन्मदिन मनाने के वजाय सभी शिक्षकों के सम्मान में 'शिक्षक दिवस (Teacher's day )' के रूप मे मनाया जाए,
उस दिन से उनके जन्मदिन और शिक्षकों के सम्मान के लिए पूरे भारत मे 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
भारत में शिक्षक दिवस सर्व प्रथम 5 सितम्बर 1962 को मनाया गया था।
सभी देश में teacher's day अलग- अलग दिनमनाया जाता है
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितम्बर 1888 को thiruttani में हुआ था।
1909 में चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज में अध्यापक के रूप में प्रवेश किए और उन्होने अपने करियर की शुरुआत की
उन्होंने देश में बनारस, चेन्नई, कोलकात्ता, मैसूर जैसे कई प्रसिद्ध विश्ववि्यालयों तथा विदेशों में लंदन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र पढ़ाया है।
अध्यापन पेशे के प्रति अपने समर्पण की वजह से उन्हें 1949 में विश्ववि्यालय छात्रवृति कमीशन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
✍️Nishuanand





Comments
Post a Comment